जिला पार्षद शिवनाथ माण्डी ने मुर्गाघुटू में 1000 फीट पीसीसी पथ एवं पुलिया निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
|
योजना का शिलान्यास करते जिला पार्षद शिवनाथ माण्डी |
गुड़ाबांदा : जिला पार्षद शिवनाथ माण्डी ने मंगलवार सवेरे 10:30 बजे जिला परिषद निधी द्रारा स्वीकृत प्रखंड अन्तर्गत फोरेस्ट ब्लाक पंचायत ग्राम मुर्गाघुटू से माझी माण्डी के घर तक 1000 फीट पीसीसी पथ एवं पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास पूजा पाठ कर तथा नारियल फोड़ कर किया। इसके निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में काफी सुविधा होगी । ग्रामीणों की मांग पर शिवनाथ माण्डी ने इस योजना को धरातल पर उतारा है । योजना के शिलान्यास होने पर ग्रामीणों ने जिला पार्षद का आभार व्यक्त किया। मौके पर रतन सबर, सांखाई माण्डी, रामाय हांसदा, गोपीनाथ माण्डी, असनी सोरेन, जामादर मुर्मु ,सामु मुर्मु, चरण माण्डी ,राजेन्दरो नाथ माण्डी आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ