घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू मुसाबनी में ग्रामीणों
से मिले
|
ग्रामीणों संग मुलाकात करते पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू |
मुसाबनी : प्रखंड अंतर्गत कुईलीसुता पंचायत के नीमडीह स्थित
कंसारी टोला के ग्रामीणों के संग घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने बैठक की
एवं ग्रामीणों से विभिन्न विषयों पर चर्चा भी किया । मौके पर पारूलिया पंचायत के
पुनडुंगरी गांव में पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता सांखो मुर्मू से मिलाकात की साथ
ही कुईलीसुता के एक क्लिनिक में इलाजरत उसकी बीमार धर्मपत्नी का हाल भी जाना और जल्द
स्वस्थ होने की कामना की । मौके पर भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुरेश माहली
उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ