दिशोम जाहिर गाढ़ सुरदा के संस्थापक सह झारखंड आंदोलनकारी स्व सुराई बेसरा का मनाया गया पुण्य तिथि
श्रद्धांजलिअर्पित करते लोग
मुसाबनी : सुरदा क्रोसिंग स्थित लोहिया भवन प्रांगण में सोमवार को दिशोम जाहिर गाढ़ सुरदा के संस्थापक अध्यक्ष स्व सुराई बेसरा का 14 वां पुण्यतिथि सादगी से मनाया गया। इस मौके पर सभी उपस्थित लोगों द्वारा स्व सुराई बेसरा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई एवं उन्हें याद किया गया।मौके पर स्व सुराई बेसरा की धर्मपत्नी श्रीमती सुधा रानी बेसरा, सेवानिवृत्त शिक्षक लोबीन सबर,दखिन हांसदा, किशुन सोरेन, गौरांग माहली,आम्पा हांसदा ,दारा पातर व मोहन मुर्मू समेत कई लोग मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ