Ticker

6/recent/ticker-posts

मुसाबनी में सीड्स संस्था द्वारा महिला हिंसा एवं रोकथाम पर किया गया कार्यशाला का आयोजन

मुसाबनी में सीड्स संस्था द्वारा महिला हिंसा एवं रोकथाम पर किया गया कार्यशाला का आयोजन


कार्यशाला

कार्यशाला में उपस्थित बीडीओ व डीएसपी


मुसाबनी : प्रखंड कार्यालय सभागार में सीड्स संस्था द्वारा महिला हिंसा एवं रोकथाम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी,विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस उपाधिक्षक चन्द्रसेखर आजाद,मुसाबनी थाना प्रभारी राजा दिलावर,जादूगोड़ा थाना प्रभारी संजीब कुमार झा एवं बाल विकास कार्यालय की पर्यवेक्षिका तरविंदर कौर उपस्थित थे। इस मौके पर महिला हिंसा एवं इसपर रोक थाम को लेकर चर्चा किया गया। बीडीओ सीमा कुमारी ने कहा की समाज में आज भी महिलायें घरेलू हिंसा का सिकार हो रही है।  महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार बन्द होना चाहिए। लोगों को इसमें जागरूकता का कार्य संस्था कर रहे है,जो सराहनीय है। कार्यशाला में पुलिस उपाधीक्षक चन्द्रसेखर आजाद ने भी बताया की समाज में संस्था द्वारा इस तरह के कार्य को रोकने हेतु जो प्रयास किया जा रहा है,वह काबिले तारीफ है। मौके पर संस्था के डॉ सुभ्रा द्विवेदी ने कहा की पिछले 3 महीने में 219 घरेलू हिंसा की जानकारी मिली है। अभी संस्था 20 गांव में हिंसा मुक्त बनाने का प्रयास कर रही है। सभी गांव के पुरुषों और जन प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। सभी अतिथियों का स्वागत महानंद झा ने किया। कार्यशाला को सफल बनाने में लता मानकी, लक्ष्मी किस्कू, जमुना मार्डी,राजू सबर आदि का अहम भूमिका रही।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ