जिला पार्षद शिवनाथ मांडी ने दो दिवसीय नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन
फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि
गुड़ाबांदा : प्रखंड अंतर्गत बाउटीया के सिधु कान्हू मैदान में बाउटीया क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। शनिवार को टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पार्षद शिवनाथ मांडी ने फीता काटकर किया। इसमें लगभग 16 टीमों ने भाग लिया। विजेता टीम के लिए 10000 रूपए तथा उपविजेता टीम के लिए 7000 रूपए नगद पुरस्कार रखा गया। मौके पर विपुल आचार्य, अच्छश दास,अश्वनी सिंह, भुवून आचार्य, सागर सिंह ,मोनू मिश्रा, लिपुण आचार्य, विकास रंजन पोलाय,लक्ष्मण कर्मकार, कृष्ण सिंह आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ