Ticker

6/recent/ticker-posts

डुमरिया में मानकी-मूंडा संघ एवं आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने संयुक्त रुप से सरहुल पर्व मनाया

डुमरिया में मानकी-मूंडा संघ एवं आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने संयुक्त रुप से सरहुल पर्व मनाया


सरहुल पर्व
सरहुल पर्व पर नृत्य करती महिलायें


डुमरिया : प्रखंड के स्वर्गचिड़ा में रविवार को मानकी-मूंडा संघ एवं आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने संयुक्त रुप से सरहुल पर्व मनाया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से तरफ मानकी, पीड़ मानकी, इलाका मानकी और मूंडाओं के अलावा हो समाज के नेतृत्व करने वाले युवक, युवतियां, समाज के बुद्धिजीवी वर्ग उपस्थित हुए।अतिथि के रूप में मानकी मूंडा पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष रोशन पूर्ति, डुमरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम, पूर्व बीएसएफ जवान निरेन तियु, गार्दी तियु, प्रगतिशील युवा किसान सह प्रधान प्रशिक्षक भोंजो सिंह बानरा आदि उपस्थित हुए। इस पर्व में विभिन्न क्षेत्रों से नृत्य दल पारंपारिक परिधान में उपस्थित होकर बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत किए। अतिथियों का स्वागत साल का फूल एवं अंगवस्त्र देकर किया गया। सभी ने ढोल-नगाड़े और मादल की थाप पर नृत्य प्रस्तुत किया। अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा की सरहुल पर्व में प्रकृति का पुजा किया जाता है। जिसका उद्देश्य क्षेत्र में सुख समृद्धि फैलाना है । आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रुप से मानकी मूंडा संघ से त्रिवोन जामुदा, कविराज सूंडी, सुरा पूर्ति, कायरा तियु, अविनाश होनहागा, सागेन देवगम, विमल तियु, मिचराय बारदा, हारिश देवगम आदि ने अहम भुमिका निभाई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ