Ticker

6/recent/ticker-posts

गालूडीह में बारिश के कारण महावीर सिंह का घर क्षतिग्रस्त, झामुमो ने उपलब्ध कराया तिरपाल

गालूडीह में बारिश के कारण महावीर सिंह का घर क्षतिग्रस्त, झामुमो ने उपलब्ध कराया तिरपाल

तिरपाल प्रदान करते झामुमो नेता


घाटशिला : प्रखंड के गालूडीह क्षेत्र अंतर्गत जोड़सा पंचायत के घी कुली में बीते दोनों भारी बारिश के कारण महावीर सिंह का घर मिट्टी का होने के वजह से दीवार ढह गया साथ ही छप्पर भी उड़ गया । इसकी सूचना झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण मुर्मू ने जैसे ही मंत्री रामदास सोरेन को दी । उन्होने तुरंत तत्काल राहत के लिए शनिवार को कार्यकर्ताओं के हाथों एक तिरपाल भिजवाया और संदेश भी दिए की आगे भी सहयोग करेंगे । मौके पर वरिष्ठ नेता अवनी महतो ,जोड़सा पंचायत के मुखिया मंगल सिंह, झामुमो पंचायत अध्यक्ष शेख बदरुद्दीन अली, महुलिया पंचायत के अध्यक्ष सचिन सरकार तथा छोटू महतो मौजूद थे





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ