Ticker

6/recent/ticker-posts

आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने ग्रामीणों की समस्या को लेकर स्वर्णरेखा परियोजना के पदाधिकारियों से मिले


आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने ग्रामीणों की समस्या को लेकर स्वर्णरेखा परियोजना के पदाधिकारियों से मिले

शिविर

शिविर में उपस्थित ग्रामीण व महासभा के सदस्य 


राजनगर : उत्क्रमित मध्य विद्यालय ईदल में विशेष भू-अर्जन सं-3 स्वर्णरेखा परियोजना आदित्यपुर द्वारा मुआवजा भुगतान शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया।जिसमे आदिवासी हो समाज युवा महासभा के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ हिस्सा लिया। ग्रामीणों ने स्वर्णरेखा परियोजना के तहत नहर निर्माण में अधिग्रहण किए गए भूमि मुआवजा दर कम मिलने का नाराज़गी जताई। सामाजिक स्तर पर परियोजना की विषय वस्तु के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए अपील किया गया। सामूहिक वार्ता के माध्यम से प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों से नहर निर्माण से संबंधित ग्राम सभा  सर्वे अभिलेख, नोटिफिकेशन,घोषणा पत्र एवं  सरकारी अभिलेख के मुताबिक मुआवजा दर विवरणी उपलब्ध कराने  के लिये मांग रखी गई। ग्रामीणों की माँग पर कृष्णा नन्द ठाकुर कानूनगो पदाधिकारी ने ग्रामीणों से लिखित आवेदन के बाद संबधित अभिलेखों को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया । उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया की आपको जो भी जानकारी चाहिये,विभाग के वरीय पदाधिकारी से मिलें और पत्राचार करें। मौके पर युवा महासभा केंद्रीय अध्यक्ष डॉ बबलू सूंडी, जिलाध्यक्ष गब्बर सिंह हेम्ब्रम, सीकेपी अनुमंडल अध्यक्ष मदन बोदरा, सदस्य सुशील सवैंया, ग्राम प्रधान टिकैत महतो, इंद्रजीत गागराई,गणेश बोदरा,तुराम हेंब्रम,गंगाराम बोदरा,मानसिंह बोदरा,लखपति महतो,टाटा हेम्ब्रम,सुनील हेम्ब्रम,खेतला हेम्ब्रम,शंकर महतो,धीरेन महतो आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ