Ticker

6/recent/ticker-posts

बादिया बॉयज क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट फाइनल मैच में सेवन ब्रदर की टीम विजेता बनी

बादिया बॉयज क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट फाइनल मैच में सेवन ब्रदर की टीम विजेता बनी


क्रिकेट खिलाड़ि
 

क्रिकेट खिलाड़ियों संग  खड़े अतिथि 

 

मुसाबनी: ब्लॉक एरिया स्थित सिद्धु कान्हु मैदान में बादिया बोइज क्रिकेट क्लब की ओर से चार दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है। अंतिम दिन फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में धालभुमगढ़ जिला परिषद हेमंत मुंडा,विशिष्ट अतिथि के रूप में गुड़ाबांदा जिला पार्षद शिवनाथ मार्डी, पूर्व उप प्रमुख रविंद्र नाथ घोष आदि उपस्थित हुए। मौके पर अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों संग परिचय प्राप्त कर तथा बॉलिंग और बैटिंग कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। फाइनल मैच सेवन ब्रदर और ईगल सेवन के बीच खेली गई। फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा ।कड़े मुकाबले के बीच सेवन ब्रदर विजय हासिल कर प्रथम स्थान पर रही और सेकेन्ड रनरअप ईगल सेवन की टीम दूसरा स्थान प्राप्त किया। अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार 10,000 रूपए नगद तथा एक ट्रॉफी ,वही दूसरा पुरस्कार 7000 रूपए नगद तथा एक ट्रॉफी दिया गया । इस क्रिकेट मैच में जिले के दूरदराज से लगभग 20 टीमों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में झामुमो केंद्रीय महासचिव बाबूलाल सोरेन की अहम भूमिका रही।




 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ