Ticker

6/recent/ticker-posts

वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा गुडाबांदा में अयोजीय किया गया 72 वां वन महोत्सव

वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा गुडाबांदा में अयोजीय किया गया 72 वां वन महोत्सव


72 वां वन महोत्सव

पौधारोपण करते अतिथि


गुडाबांदा: प्रखंड स्थित हतीयापाटा में वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा 72 वां वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में घाटशिला विधायक रामदास सोरेन,विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएफओ ममता प्रियदर्शी ,जिला परिषद् सदस्य बेलवती मुर्मू, मुसाबनी रेंजर पि के गोस्वामी,थाना से पिएसआई प्रिनन आदि उपस्थत थे। इस मौके पर सिल्वीकल्चरल ऑपरेशन योजना का शुभारंभ अतिथियों द्वारा पौधारोपण कर किया गया।इस मौके पर अतिथियों ने चुआशोल एवं हात्यापट्टा में सिल्वीकल्चरल ऑपरेशन योजना के तहत पौधारोपण किया। अतिथियों द्वारा फलदार एवं औषधि पौधे का रोपण किया गया।इस योजना के अंतर्गत विभाग द्वारा 50 हेक्टेयर वन भूमि में पौधो का रोपण किया जाएगा।मौके पर डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने कहा की वन विभाग को विलन ना समझे पर्यावरण को बचाए रखने के लिए अपना सहयोज दे और विभाग से सहयोग ले।वन को सुरक्षित रखने के लिए वन सुरक्षा समिति के सदस्यों को प्रोत्साहित भी की।मौके पर मुख्य अतिथि विधायक रामदास सोरेन ने कहा की कोरोना संक्रमण से बचना है तो प्रतेक व्यक्ति एक पौधा अवश्य लगाएं ताकि भविष्य में पर्यावरण में ऑक्सीजन की कमी ना हो तथा मनुष्य सुरक्षित वातावरण में रह सके।इस मौके पर झामुमो केन्द्रीय सदस्य कान्हू सामंत,प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, सचिव सोमाय सोरेन,विभाग से एस एन ठाकुर एवं वन कर्मी आदि उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ