Ticker

6/recent/ticker-posts

अधकपारी सिर दर्द के मरीजों के लिए अमडागुड्डू का देवता ग्रामीणों के लिए वरदान

अधकपारी सिर दर्द के मरीजों के लिए अमडागुड्डू का देवता ग्रामीणों के लिए वरदान 

अधकपारी सिर दर्द के मरीजों

सिर टकराते अधकपारी सर दर्द के मरीज

गुड़ाबांदा : प्रखंड भालकी पंचायत के कन्यालुका गांव टोला अमडागुड्डू स्थित दौड़दौड़ा पहाड़ के समीप एक ऐसा देवता है। जहां पर पुराने अधकपारी सिर दर्द के मरीजों के माथा टेकने से सर दर्द दूर हो जाता है। गांव के ग्रामीण लक्ष्मण टुडू ने कहा की जो भी अधकपारी सिर दर्द के मरीज हैं,वे सभी जगह उपचार कराने के उपरांत अगर वह बीमारी दूर नहीं होती है, तो इस गांव में एक ऐसा देवता है। जिसके आगे माथा टेकने पर अधकपारी सिर दर्द हमेशा के लिए दूर हो जाता है। आसपास के ग्रामीण इस बीमारी से पीड़ित होने से यही तरकीब अपनाते हैं। जिस भी मरीज की पुरानी अधकपारी सिर दर्द की समस्या रहती है। वह हाथ में तंबाकू रगड़ते हुए सवेरे खाली पेट उस देवता के पास जाते हैं और देवता को प्रणाम करते हुए। उसका तीन चक्कर लगाते हुए तंबाकू का चढ़ावा चढ़ाते हे। तत्पश्चात अपने देवता से तीन बार सर टकराते हैं। उसके बाद वहां पीछे बिना देखे सीधे अपने घर की ओर चले जाते हैं। तब जाकर यह बीमारी पूरी तरह से दूर हो जाती है। इस बीमारी से पीड़ित आसपास के भालकी पंचायत और गोहला पंचायत के ग्रामीण इसी तरकीब का इस्तेमाल करके अधकपारी सिर दर्द का इलाज करते हैं। यह परंपरा आज भी जारी है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ