सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवकों को समाजसेवी पोमा किस्कू ने किया आर्थिक मदद
लक्ष्मण हाँसदा के परिजन को सहयोग करती पोमा किस्कु |
मुसाबनी : प्रखंड के बेनशोल पंचायत स्थित बलियाडीह टोला के लक्ष्मण हाँसदा एवं ओपेन सोरेन को अंश 18 जिला परिषद छेत्र की उम्मीदवार समाजसेवी पोमा किस्कु ने इलाज एवं दवा के लिए आर्थिक सहयोग किया। बीते दिनों सड़क दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दुर्घटना में दोनों युवकों को पैर में गंभीर चोटें आई थी। एमजीएम में भी इलाज के लिए ले जाया गया था ।इसकी सूचना बेनाशोल ग्राम के पोरेश सोरेन ने समाजसेवी पोमा किस्कू को दिया। पोमा किस्कू ने दोनों पिड़ित युवकों के घर जाकर इलाज के लिए आर्थिक मदद की। उन्होंने भविष्य में भी मदद करने का आश्वासन दिया। दोनों पिड़ित के परिजनों ने पोमा किस्कु का आभार व्यक्त किया। मौके पर सुभाष मुर्मू तथा गुरूदास मुर्मू भी उपस्तिथ थे।
ओपेन सोरेन के परिजन को सहयोग करती पोमा किस्कु |
0 टिप्पणियाँ