Ticker

6/recent/ticker-posts

आदिवासी हो समाज युवा महासभा द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस

आदिवासी हो समाज युवा महासभा द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस

अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस

अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस मानते ग्रामीण व सदस्य 



राजनगर : आदिवासी हो समाज युवा महासभा के पदाधिकारियों ने बुधवार को राजनगर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बिदिरी में ग्रामीणों के साथ अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस मनाया विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में लोकतांत्रिक मूल्यों,महत्व, भागीदारी एवं अधिकारों पर युवा महासभा के पदाधिकारियों ने लोगों को विस्तार से जानकारी दी | संगठन की ओर से ग्राम स्तर पर संचालित होने वाले सरकारी योजनाओं की नियंत्रण एवं क्रियान्वयन को लेकर ग्रामवासियों को जागरूक किया गया। ग्राम सभा की सशक्तिकरण एवं योजनाओं की पारदर्शिता पर बल दिया गया। मौके पर युवा महासभा केंद्रीय अध्यक्ष डॉ बबलू सूंडी, जिलाध्यक्ष गब्बर सिंह हेम्ब्रम, सीकेपी अनुमंडल अध्यक्ष मदन बोदरा, सदस्य सुशील सवैंया, ग्राम प्रधान टिकैत महतो, इंद्रजीत गागराई,गणेश बोदरा,तुराम हेंब्रम,गंगाराम बोदरा,मानसिंह बोदरा,लखपति महतो,टाटा हेम्ब्रम,सुनील हेम्ब्रम,खेतला हेम्ब्रम,शंकर महतो,धीरेन महतो आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ