जापान
केन्यू रिंयू कराटे टू इंडिया द्वारा बेल्ट ग्रेडेशन समारोह का किया गया आयोजन
 |
सम्मानित कराटे कार व शिक्षक |
मुसाबनी – रिक्रिएशन क्लब में शनिवार को जापान
केन्यू रिंयू कराटे टू इंडिया के तत्वाधान में स्थानीय कराटे कारों का बेल्ट
ग्रेडेशन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के सचिव मास्टर मनोहर
बारिक एवं मास्टर मिस्टू रानी डे की
देख-रेख में संपन्न हुई। उसके उपरांत सफल कराटे कारों को बेल्ट पहनाकर तथा
प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। सफल कराटे कारों में शिवम सोनी को येलो बेल्ट,आयशा
कुमारी को ग्रीन बेल्ट,निशा कुमारी,आरती माझी,कुमारी उमा
पातर,निखिल कुमार तथा आकाश कुमार दास को ब्राउन बेल्ट देकर सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ