Ticker

6/recent/ticker-posts

मंझारी में पशु टीकाकरण शिविर सह पशुधन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

आदिवासी हो समाज महासभा के पूर्व महासचिव मुकेश बिरूवा की पहल पर पशु टीकाकरण शिविर सह पशुधन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित 

ग्रामीणों के साथ खड़े महासभा के सदस्य

मंझारी :- प्रखंड क्षेत्र के ग्राम टोंटो में बुधवार को आदिवासी हो समाज महासभा के पूर्व महासचिव मुकेश बिरूवा के पहल  पर  पशु टीकाकरण शिविर – सह - पशुधन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बबलू सूंडी के द्वारा 150 से अधिक मवेशियों को टीकाकरण किया गया। शिविर में पशु पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन एवं पारंपरिक व्यवसाय से अवगत कराया गया। समाज के लोगों को इसके बिना संस्कृति अधूरे रहने का एहसास कराया गया। विशेष चिकित्सा शिविर कार्यक्रम के तहत डॉ  सुंडी ने जीवाणु जनित रोग के अंतर्गत गलाघोंटू , जहरबात , पिलबढ़वा,लंपी स्कीन डिजीज, विषाणु जनित रोग, खुरहा - मुँहपका, रेबिज रोग , पी.पी.आर रोग आदि के बारे में विशेष जानकारी दिया । पशु - पक्षियों में  होने वाले प्रमुख लक्षण एवं  बचाव के उपाय , बीमारियों का नाम तथा  चित्र के माध्यम से नियंत्रण के प्रति लोगों को जागरुक किया। आदिवासी हो समाज युवा महासभा के जिला अध्यक्ष गब्बर सिंह हेम्ब्रम ने महासभा के तत्वधान में बियुसेस, प्रबंध नारा, मिलन चैरिटेबल ट्रस्ट टीएफए के द्वारा पशुपालन एवं सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के बारे में जानकारी दिया । पारंपरिक व्यवसाय पशुपालन, कृषि एवं सांस्कृतिक पर प्रकाश डाला । महासभा की सदस्यता ग्रहण करने का प्रस्तावना देकर सामाजिक विकास में साथ देने का भी अपील किया गया । सफल टीकाकरण शिविर कार्यक्रम के लिये ग्रामीणों ने मुकेश बिरूवा के प्रति आभार व्यक्त किया । मौके पर बिनोद सोय, दिनेश बिरूवागुरू बिरूवागंगाराम बिरूवाशिवशंकर बिरूवाजुगा देवगमसाधुचरण बिरूवारूपसिंह बिरूवातुराम बिरूवारंजीत बिरूवापप्पू बिरूवाबाटेराम बिरूवासोनाराम बिरूवाविरेन्द्र बिरूवाटिनू गोपदिवाकर गोपमिथुन गोपमुरलीधर बिरूवाबिन्दराय बारीयदुनाथ बिरूवासिंगा कालुन्डियासाहेब सिंह बिरुवाकिरानी बिरूवामानकी बिरूवा आदि उपस्थित थे। 

पशुओं का टीकाकरण करते पशु डॉक्टर 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ