मंच में बेठे जिला पार्षद बुद्धेश्वर मुर्मू
मुसाबनी :- प्रखण्ड अन्तर्गत धोबनी पंचायत के
नितरा फुटबॉल मैदान में रविवार
को न्यू मार्शल स्पोर्ट द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में
अंश 19 के जिला पार्षद
बुद्धेश्वर मुर्मू उपस्थित थे । फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। जिसमें फाइनल खेल काटेशाकडा बनाम नरवा एफसी के बीच
खेला गया। पेनाल्टी शूट आउट में काटेशाकडा ने नारवा एफसी को 1 – 0 से हराया।विजेता
को कमिटि के तरफ से 10 हजार ,उप विजेता को 8 हजार तथा तृतीय
व चतुर्थ को 4 हजार नगद पुरस्कार के
रूप में प्रदान किया गया। इसके साथ ही बच्चों के लिए दो सौ मीटर दौड़ ,मेंढ़क रेस। महिलाओं के लिए भी खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अतिथियों द्वारा पुरस्कार का वितरण किया गया ।प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि बुद्धेश्वर मुर्मू ने संबोधित करते हुए
कहा कि खेल मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वास्थ्य एवं मजबूती प्रदान करता है। इसे निरंतर अभ्यास
करना चाहिए। साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों को
प्रोत्साहित करते हुए कहा की खेल को सिर्फ मनोरंजन ही नहीं
इसे कैरियर के रूप में देखे और मेहनत करें। आयोजन को सफल बनने में सिद्धार्थ सोरेन,जदुनाथ मुर्मू,संरक्षक राम सोरेन , जादुनाथ टुडू विकास सोरेन,अजय हेंब्रम का
अहम भूमिका रही ।मौके पर आजसू के जिला उपाध्यक्ष मंगल महाली ,रवि सिंह ,फागू सोरेन,दसमत
टुडू लखन चन्द्र मुर्मू आदि उपस्थित थे।पुरस्कार देते जिप परिषद् बुद्धेस्वर मुर्मू |
0 टिप्पणियाँ