मुसाबनी के फूलो झानो पुस्तकालय में शहीद ए आजम भगत सिंह के जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई
शहीद भगत सिंह की जयंती पर उपस्थित लोग
मुसाबनी : मुसाबनी एक नंबर स्थित फूलो झानो पुस्तकालय में शहीद ए आजम भगत सिंह के जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इसमें मुख्य रूप से नीति आयोग फेलो कुमार सामंजस्य, पिरामल फाउंडेशन की फेलो अंकिता,गौरव क्रांतिगुरु,मो. गुलाम,भवानन्द पात्रा, सुदाम हेमब्रम व अन्य विधार्थी उपस्थित हुए । सर्वप्रथम मो. गुलाम और अंकिता ने उनकी तस्वीर के ऊपर माल्यार्पण किया , फिर उपस्थित अन्य सभी लोगों ने पुष्प अर्पित किया । नीति आयोग फेलो कुमार सामंजस्य ने बच्चों को आज के दिन की विशेष महत्व के बारे में सबके सामने रखा , फिर गौरव क्रान्तिगुरु ने कहा की लोग भगत सिंह को उनके बलिदान व विचार के लिए याद रखते हैं और हमेशा करते रहेंगे । मो. गुलाम ने कहा की आज यहाँ से हमें एक संकल्प लेकर जाना चाहिए की हम देश समाज के लिए क्या कर सकते है । अंकिता ने कहा कि भगत सिंह और उनके साथी हमेशा युवाओं के प्रेरणास्रोत रहे है। सुदाम ने कहा की भगत सिंह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन भवानन्द ने किया और समापन में सभी ने एक सामूहिक गीत गाया।
0 टिप्पणियाँ