Ticker

6/recent/ticker-posts

डुमरिया सीओ रामनरेश सोनी के आकस्मिक निधन पर जिला प्रशासन के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने जताया शोक, समाहरणालय में शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि

डुमरिया सीओ रामनरेश सोनी के आकस्मिक निधन पर जिला प्रशासन के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने जताया शोक, समाहरणालय में शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि 


समाहरणालय सभागार में शोकसभा

समाहरणालय सभागार में आयोजित शोकसभा




डुमरिया : प्रखंड अंचल अधिकारी 42 वर्षीय रामनरेश सोनी का हृदय गति रुकने से सोमवार सुबह आकस्मिक निधन हो गया।तबियत खराब होने पर रामनरेश सोनी को टीएमएच लाया गया,जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार को छोड़ गए हैं।टीएमएच में उपायुक्त विजिया जाधव समेत सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।पार्थिव शरीर को एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया गया।वे उत्तर प्रदेश, जिला- हमीरपुर,थाना- मुस्करा के रहने वाले थे।पांच भाईयों में सबसे छोटे श्री सोनी की पत्नी एवं उनके दो बच्चे मुसाबनी में साथ रहते थे।परिवार में मां हैं, पिता का निधन हो चुका है।समाहरणालय सभागार में आयोजित शोकसभा में सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों ने दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी।उपायुक्त विजिया जाधव ने शोक जताते हुए उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दु:ख के समय में पूरा जिला प्रशासन उनके परिवार के साथ है।उन्होने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा की ऐसे नौजवान एवं काबिल अधिकारी का असमय चले जाना काफी दु:खदायी है।जिला प्रशासन के लिए यह अपूरणिय क्षति है।शोक सभा के पश्चात सभी कार्यालयों में औपचारिक रूप से छुट्टी कर दी गई।जिला प्रशासन की ओर से सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा पीड़ित परिवार को सहायता दी गई।झारखंड प्रशासनिक सेवा तृतीय बैच के अधिकारी राम नरेश सोनी डुमरिया अंचलाधिकारी के साथ-साथ मुसाबनी अंचलाधिकारी के भी अतिरिक्त प्रभार में थे।जून 2022 में एसडीओ के पद पर प्रोन्नत किए गए थे।उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य और दिल्ली से सामाजिक विज्ञान में मास्टर डिग्री ली थी।साल 2010 में एटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग बीडीओ सह सीओ सतबरवा प्रखंड पलामू, मेदिनीनगर सदर अंचल अधिकारी, साहिबगंज अंचल अधिकारी, अंचल अधिकारी चास के पद पर पदस्थापित रहे थे।


सीओ रामनरेश सोनी

सीओ रामनरेश सोनी



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ