Ticker

6/recent/ticker-posts

साहित्य संस्कृति संघ ने पौधारोपण के साथ अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग पर किया चर्चा

साहित्य संस्कृति संघ ने पौधारोपण के साथ अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग पर किया चर्चा


साहित्य संस्कृति संघ
सामूहिक रूप से पार्क में पौधारोपण करते सदस्य

मुसाबनी : नेताजी सुभाष पार्क मुसाबनी में साहित्य संस्कृति संघ द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम 25 जुलाई से चलाया गया । शनिवार को भी कई सदस्य एक साथ मिल कर सामूहिक रूप से  पार्क में पौधारोपण किया । इस मौके पर अध्यक्ष डॉ एम एम पात्रो,वीरेन्द्र नाथ घोष,सहसचिव रविंद्र नाथ घोष,कोषाध्यक्ष गोपाल लाल, कल्पना बोस, पुतुल कुंडू, कृष्ण घोष, अरुण कुमार दे, परेश मान्ना, मोहन पात्र, गौरव क्रांति गुरु,विणा खान, सुलेखा घोष, मगध मुर्मू, दीपिका मन्ना आदि उपस्थित थे । मौके पर पर्यावरण को बचाए रखने का संकल्प भी लिया गया । यदिनाथ बास्के डिग्री कॉलेज में 19 जुलाई को डॉ एम एम पात्रो की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया  गया, जिसमे सर्वसम्मति से कई निर्णय लिए गए । प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को नेताजी सुभाष पार्क में साफ-सफाई अभियान चलाया जाएगा, सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य हे ,लोकसभा चुनाव 2024 के पूर्व मुसाबनी में एक अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग को अंजाम तक पहुंचाने का निर्णय भी लिया गया ।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ