डॉ सुनीता देवदूत सोरेन ने श्राद्ध कर्म के लिए आर्थिक मदद की
आर्थिक
मदद प्रदान करते समर्थक
मुसाबनी:प्रखंड अंतर्गत धोबनी पंचायत के उलडाही गांव
में श्राद्ध कर्म के लिए मानसा हेम्ब्रम के परिवार को आर्थिक मदद की । मानसा हेम्ब्रम के
माता-पिता का देहान्त इसी वर्ष हुआ हे ।
पिता स्व कान्हू हेम्ब्रम ओर माता स्व छिता
हेम्ब्रम कैंसर के मरीज थी। परिवार की
आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण श्राद्ध कर्म के लिए असमर्थ थे । जैसे ही इसकी
सूचना डॉ सुनीता को मिला,उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए । अपने कार्यकर्ता
के हाथों मानसा हेम्ब्रम के परिवार को
आर्थिक मदद की । आर्थिक मदद पाकर मानसा हेम्ब्रम के परिवार वाले समाजसेवी डॉ
सुनीता देवदूत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त किया । मौके पर संतोष मुर्मू, ग्राम प्रधान कारू चरन बास्के, रमेश हेम्ब्रम , माझो हांसदा,जगत हेम्ब्रम,कुनाराम बास्के,सुखी
हेम्ब्रम ,हिरा हेम्ब्रम आदि ग्रामीण मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ