Ticker

6/recent/ticker-posts

मुसाबनी स्थित बी डी एस एल सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75 वाँ गणतंत्र दिवस

मुसाबनी स्थित बी डी एस एल सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर में  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75 वाँ  गणतंत्र दिवस


घाटशिला विधायक रामदास सोरेन

पुरस्कार वितरण करे विधायक रामदास सोरेन 


मुसाबनी : बी डी एस एल सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर मुसाबनी में  हर्षोल्लास के साथ 75 वाँ  गणतंत्र दिवस मनाया गया । इस अवसर पर सवेरे विद्यालय से घोष दल एवं स्काउट एंड गाईड  द्वारा प्रभात फेरी निकली गई । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में घाटशिला विधायक रामदास सोरेन उपस्थित हुए । रामदास सोरेन द्वारा भारत माता पूजन एवं  झंडोत्तोलन करने के उपरांत विद्यालय का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ । विद्यालय के भैया/ बहनों द्वारा  समूह नृत्य,नाटक मंचन,भाषण,योग एवं पिरामिड सहित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए । इस अवसर पर रामदास सोरेन ने सभी जनो को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा की संविधान के नियमों से चलना प्रत्येक भारतवासी का कर्तव्य है । विद्यालय की प्रशंसा करते हुए उन्होनें कहा की इस विद्यालय के शत-प्रतिशत परीक्षाफल से वे संतुष्ट हैं । बच्चों को एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया एवं  खेल-कूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भैया /बहन को पुरस्कृत भी किये । विद्यालय के सचिव बाबुलाल सिंह ने संबोधित करते हुए श्री राम के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने की बात कही ताकि वे समाज में अपनी प्रतिष्ठा बना पायें । विद्यालय के संरक्षक दीप चंद्र अग्रवाल ने विद्यालय में संरचनात्मक विकास करते हुए बच्चों को और बेहतर सुविधायें प्रदान करने की बात कही । विद्यालय की प्रधानाचार्या रूमी सरकार ने अतिथियों का परिचय कराया एवं आचार्य श्रवण गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन दिया । वंदे मातरम के उपरांत प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम दास अग्रवाल एवं सदस्य हिमांशु पात्र उपस्थित थे ।  इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य  मिथिलेश पांडेय, इंद्रदेव झा,सतीश,देबाशीष,प्रतिमा,चंद्रकिशोर,सरिता,पियुष,समेत समस्त विद्यालय परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


विधायक रामदास सोरेन
विद्यालय प्रबंधन के साथ खड़े विधायक रामदास सोरेन 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ