Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय परिवार संगठन द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई

भारतीय परिवार संगठन द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती
 महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करते साधु चरण देवगम


मुसाबनी: भारतीय परिवार संगठन द्वारा मुसाबनी नंबर दो  स्थित गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई । कार्यक्रम में मुख्य अथिति डुमरिया बीडिओ साधुचरण देवगम,शुभम साव,गोपाल लाल,मो. गुलाम,सुभाष मंडल,नयन तारा राय, सुनील मुर्मू , होपन महाली, वैद्यनाथ हँसदा,भोंजो सिंह बनरा, बिक्रम माझी, गौरव क्रांतिगुरुमो आदि उपस्थित रहे । अतिथियों ने गांधी जी के मूर्ति व लाल बहादुर शास्त्री जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पण किया। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षन स्वदेशी मेला व प्रदर्शनी रहा जिसमें खादी, हैंडलूम व हस्तनिर्मित स्वदेशी वस्तुओं के साथ-साथ गांधीजी की कुछ स्मरणीय चित्र व विचार को स्थान दिया गया।बीडीओ साधु चरण देवगम ने बताया की गांधीजी के मूल्यों पर चलना आज सच्ची देशभक्ति होगी और उसी रास्ते पर चल कर हम पूरे दुनिया में पुनः एक बार अव्वल बन सकते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि शास्त्री जी हमारे आदर्श हैं। नयन तारा राय ने कहा की आज गाँधी को पढ़ना बहुत जरूरी हैं तभी हम उनको समझ सकते हैं। शुभम साव ने कहा की महात्मा गाँधी व शास्त्री जी देश के दो अनमोल रत्न हैं। इसके साथ मुसाबनी के दो वरिष्ठ नागरिक सुभाष मंडल और नयन तारा राय कों बीडीओ साधु चरण देवगम के हाथो सम्मानित किया गया।


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि व अन्य



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ