Ticker

6/recent/ticker-posts

स्थानीय बेरोजगार संघर्ष समिति के सदस्यों ने झामुमो केन्द्रीय महासचिव बाबूलाल सोरेन का किया स्वागत

स्थानीय बेरोजगार संघर्ष समिति के सदस्यों ने झामुमो केन्द्रीय महासचिव बाबूलाल सोरेन का किया स्वागत


बाबूलाल सोरेन
समिति द्वारा बाबूलाल सोरेन को माला पहनाते


मुसाबनी: सिंहभूम यूरेनियम मजदूर यूनियन (सुमो) कार्यालय में झामुमो केन्द्रीय महासचिव सह समिति के मुख्य संरक्षक बाबुलाल सोरेन को स्थानीय बेरोजगार संघर्ष समिति के सदस्यों ने माला पहनाकर स्वागत किया गया। ज्ञात होकी पिछले दिनों समिति के बैनर तले स्थानीय लोगों को रोजगार तथा सरकारी मजदूरी दर देने की मांगों को लेकर एक्सेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के समक्ष धरना दिया गया था। पांचवें दिन प्रशासन की ओर से त्रिपक्षीय वार्ता में समिति के मांगों को कंपनी प्रबंधक द्वारा मान लिए जाने की खुशी में स्थानीय बेरोजगार संघर्ष समिति के सदस्यों ने मुख्य संगक्षक बाबुलाल सोरेन को माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर प्रखण्ड प्रमुख सह उप संगक्षक रामदेव हेम्ब्रम,लिटा राम मुर्मू,भोला टुडु, रोआम ग्राम प्रधान बलराम मार्डी, सुभाष मुर्मू, योगेश तियु, सुभाष कर्मकार, चैतन हांसदा, रघु मांझी, वैद्यनाथ मुर्मू, मंगल हांसदा, दिगम्बर टुडु,सिगराई हेम्ब्रम, गुरुदास मुर्मू, सोहदा ग्राम प्रधान दिलीप हेम्ब्रम ,सिदो सोरेन,बेसरा मांझी आदि उपस्थित थे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ