Ticker

6/recent/ticker-posts

आदिवासी कलाकारों ने चक्रधरपुर में ट्राईबल फिल्म एकेडेमी के तत्वाधान में होने वाले तीन दिवसीय जनजातीय फिल्मोत्सव को लेकर की तैयारी बैठक

आदिवासी कलाकारों ने चक्रधरपुर में ट्राईबल फिल्म एकेडेमी के तत्वाधान में होने वाले तीन दिवसीय जनजातीय फिल्मोत्सव को लेकर की तैयारी बैठक


ट्राईबल फिल्म एकेडेमी

तैयारी बैठक करते आदिवासी कलाकार



चाईबासा : आदिवासी हो समाज महासभा कला एवं संस्कृति भवन हरिगुटू चाईबासा में 14,15 एवं 16 अप्रैल को चक्रधरपुर में ट्राईबल फिल्म एकेडेमी(पीएनएसएस) के तत्वाधान में होने वाले तीन दिवसीय जनजातीय फिल्मोत्सव को लेकर आदिवासी कलाकारों ने बैठक किया । कोल्हान स्तरीय फिल्मोत्सव कार्यक्रम सफल आयोजन हेतु तैयारी बैठक में ओढ़िशा और झारखंड राज्य के कलाकार शामिल हुए । ट्राईबल फिल्म एकेडेमी के प्रमुख प्रतिनिधि मदन बोदरा ने जानकारी दिया की कार्यक्रम का पहले दिन नारा हो,दूसरा दिन फोटो हो और अंतिम तीसरे दिन भगवान बिरसा मुंडा के नाम से समर्पित कार्यक्रम का संचालन होगा । श्री बोदरा ने बताया कि चक्रधरपुर में पहली बार इस तरह का कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है, सभी आदिवासी कलाकार एवं स्थानीय सामाजिक संगठनों से सहयोग अपेक्षित है । बैठक में कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चर्चा किया गया। पहला दिन आधुनिक डांस एवं फैशन शॉ कार्यक्रम होगा,जिसमें आधुनिक डांस कार्यक्रम का प्रभारी फूलमति सिरका और फैशन शॉ कार्यक्रम का प्रभारी मन्नु सुंडी होंगे। दूसरे दिन हो,मुंडा,संताल,उराँव एवं अन्य आदिवासी समुदाय का लोक नृत्य कार्यक्रम का संचालन होगा,जिसका प्रभारी श्याम बोबोंगा होंगे। तीसरे दिन सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह होगा । इस कार्यक्रम को भव्य एवं सुचारू रूप से संचालन करने के लिए स्क्रीनिंग कमिटि के दायित्वों पर गहन विचार-विमर्श किया गया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से आदिवासी कलाकारों को प्रोत्साहन,सम्मान तथा आर्थिक विकास जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रस्ताव लाया गया। फिल्म जगत के क्षेत्र में सामाजिक,राजनीतिक, सरकारी नीतियों तथा सामाजिक भूमिकाओं से कलाकारों को जोड़ने पर कार्यक्रम में प्रकाश डालने का निर्णय लिया गया। मौके पर श्याम बोबोंगा,सिकंदर चांपिया,मन्नु सुंडी,प्रकाश पुरती,महेन्द्र चांपिया,फूलमती सिरका,राजकुमार पुरती,लक्ष्मी बोदरा,दीपांजलि पिंगुवा,छोट बिहारी हेम्ब्रम,अक्षय सिंह,संजय कुमार लागुरी,वीरसिंह बलमुचू,संजय सरिल देवगम,सगोम टीम और आदिवासी हो समाज युवा महासभा से पंकज बांकिरा,राहुल पुरती,रविन्द्र गिलुवा,सुनीता पुरती,सत्यजीत हेम्ब्रम,प्रमिला बिरूवा,सुरेश पिंगुवा,योगेश्वर पिंगुवा,गब्बरसिंह हेम्ब्रम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ