मुसाबनी में बाबा बासुकीनाथ युवा सेवा समिति द्वारा श्री श्री बाबा बासुकीनाथ
का 13 वां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया
पूजा पाठ करते भक्त व पुजारी
मुसाबनी : अग्रसेन भवन में सोमवार संध्या को बाबा बासुकीनाथ युवा सेवा समिति
द्वारा श्री श्री बाबा बासुकीनाथ जी का वार्षिक विशाल रात्रि जागरण का कार्यक्रम
रखा गया । इस मौके पर संध्या 7:30 बजे पूजा पाठ एवं महाआरती में भक्तों की भीड़
उमड़ी। मौके पर पुजारी ने पूजा संपन्न कराई। संध्या 8:30 बजे भजन कीर्तन का
कार्यक्रम रखा गया। जिसमें कोलकाता के आमंत्रित गायकार मनीष तिवारी , हर्षिता डीडवानिया, जयंत व्यास एवं
म्यूजिशियन के रूप में गंगाराम एंड ग्रुप ने अपना जलवा बिखेरा। भजन कीर्तन में
सारा माहौल भक्तिमय हो गया। काफी संख्या में उपस्थित मुसाबनी वासियों ने जमकर इसका
लुत्फ उठाया। उसके बाद महाप्रसाद का भी वितरण किया गया।समिती के विकास अग्रवाल ने कहा की क्षेत्र के सुख,शांति एवं उन्नति के लिए हर
वर्ष इस महोत्सव का आयोजन किया जाता है। वार्षिक महोत्सव के सफल आयोजन में सुमन
सिंघानिया ,मनमोहन अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, रोहित अग्रवाल ,सतीश सिंघानिया, विकास अग्रवाल ,सचिन अग्रवाल ,वरुण गुप्ता आदि की
अहम भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ