Ticker

6/recent/ticker-posts

चक्रधरपुर में जनजातीय फिल्म महोत्सव कार्यक्रम की जानकारी ट्राईबल फिल्म एकेडेमी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी

चक्रधरपुर में जनजातीय फिल्म महोत्सव कार्यक्रम की जानकारी ट्राईबल फिल्म एकेडेमी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी


ट्राईबल फिल्म एकेडेमी द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता


चक्रधरपुर :- मेन रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज के सामने एक रेस्तोंरांत  में ट्राईबल फिल्म एकेडेमी के द्वारा प्रेस-वार्ता रखा गया । प्रेस वार्ता के माध्यम से मारवाड़ी स्कूल कैम्पस पोड़ाहाट स्टेडियम में तीन दिवसीय जनजातीय फिल्म महोत्सव कार्यक्रम अप्रैल माह में सम्पन्न होने का जानकारी दिया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ 14 अप्रैल से होगा और इसका समापन 16 अप्रैल को किया जायेगा । यह कार्यक्रम कोल्हान प्रमंडल स्तर पर होगा । जिसमें हो ,मुंडा, उराँव, संथाल,भूमिज एवं अन्य  आदिवासी कलाकार भाग लेंगे । कार्यक्रम का पहला दिन मॉडर्न डांस,दूसरा दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा तीसरा दिन फिल्म प्रदर्शनी,सम्मान तथा अवार्ड शॉ कार्यक्रम सहित विभिन्न आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया  जायेगा । इस मौके पर ट्राईबल फिल्म एकेडेमी के अध्यक्ष मदन बोदरा,हो इंटरटेंइनमेंट के प्रोपराईटर कलिया जामुदा ,सरना फिल्म प्रोडक्शन के प्रोपराईटर सावन सोय,आदिवासी हो समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय कमिटि के महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम , कलाकार प्रकाश उर्फ प्रियतम पुरती,लक्ष्मी बोदरा,अनिता कोड़ा जोंको,विवेक बंकिरा,साहिल मुर्मू,बल्ड डोनर फांउडर रविन्द्र गिलुवा,आदिवासी हो समाज युवा महासभा के प्रदेश संगठन सचिव राहुल पुरती आदि उपस्थित थे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ