Ticker

6/recent/ticker-posts

24 दिसंबर ग्रामसभा स्थापना दिवस मनाने की जानकारी माझी परगना महाल ने प्रेस वार्ता कर दी

24 दिसंबर ग्रामसभा स्थापना दिवस मनाने की जानकारी माझी परगना महाल ने प्रेस वार्ता कर दी


माझी परगना महाल

प्रेस वार्ता में उपस्थित माझी बाबा 



मुसाबनी: स्थिति बिरसा मुंडा उद्यान में 24 दिसंबर को ग्राम सभा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने को लेकर माझी परगना महाल मुसाबनी प्रखंड कमेटी द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी गई ।प्रेस वार्ता का आयोजन मुसाबनी एक नंबर स्थित बिरसा मुंडा उद्यान में रखी गई । जिसमें माझी परगना महाल मुसाबनी प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रेस वार्ता में सचिव फागू लाल किस्कु, ग्राम प्रधान पालू माझी, अशोक सोरेन, संजीवन पातर ,चांदराय मुर्मू उपस्थित थे। मुख्य वक्ता के रूप में अशोक सोरेन ने 24 दिसंबर को ग्रामसभा स्थापना दिवस मनाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्रामसभा स्थापना दिवस बिरसा मुंडा उद्यान में मनाई जाएगी। इस दिन समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में घाटशिला विधायक रामदास सोरेन उपस्थित रहेंगे। साथ में देश परगना बैजू मुर्मू एवं प्रखंड अध्यक्ष तरप परगना सन्नी हांसदा भी मौजूद रहेंगे। ग्रामसभा स्थापना दिवस पर ग्राम सभा को सशक्तिकरण करने पर प्रखंड के ग्राम प्रधानों के बीच जागरूकता भी फैलाई जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ