Ticker

6/recent/ticker-posts

सामाजिक कुरीतियों को लेकर आदिवासी हो समाज महासभा ने की बैठक

सामाजिक कुरीतियों को लेकर मझगांव में आदिवासी हो समाज महासभा ने की बैठक,समाज के उत्थान के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए, 



बैठक करते आदिवासी हो समाज महासभा के सदस्य 

मझगांव :- सामाजिक विसंगतियाँ एवं कुरीतियो को मिटाने के लिए शुक्रवार को आदिवासी हो समाज महासभा के  केंद्रीय समिति ने क्षेत्र के ग्रामीण मुंडाओं एवं दियुरियों के साथ बैठक की l बैठक की अध्यक्षता रिटुसाई दियूरी मंगलसिंह तिरिया ने की l बैठक में सर्वप्रथम लोगों के बीच आदिवासी हो समाज महासभा टीम की ओर से महासभा की नियमावली, उद्देश्य, कार्यक्षेत्र एवं विधि के बारे में जानकारी दिया गया l  समाज की विकास एवं सांगठनिक विस्तार के मामले में महासभा की टीम को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए l महासभा की नियमावली के तहत सदस्यता ग्रहण करने के लिए लोगों से अनुरोध किया गया l समाज को तोड़कर आपस में लड़ाने और समाज को कलंक लगाने वालों पर सामाजिक स्तर पर निगरानी रखने के लिए एकजुटता पर बल दिया गया ।इस अवसर पर महासभा केन्द्रीय समिति के महासचिव यदुनाथ तियु,कोषाध्यक्ष  चैतन्य कुंकल,सेवानिवृत संगठन के सदस्य रमेश चंद्र सिंह कुंटिया,युवा महासभा केन्द्रीय महासचिव इपिल सामड,जिलाध्यक्ष  गब्बरसिंह हेम्ब्रम,उपाध्यक्ष गोबिन्द बिरूवा, युवा महासभा प्रखण्ड अध्यक्ष सिकन्दर हेम्ब्रम,ग्रामीण मुण्डा लक्ष्मण बिरूवा,मुण्डा नजीर बोयपाई,मुण्डा बुद्धेव पिंगुवा आदि उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ