Ticker

6/recent/ticker-posts

कोल्हान समन्वय मंच के तत्वाधान में ग्रामीणों को लाभकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया नुक्कड़ सभा

कोल्हान समन्वय मंच के तत्वाधान में ग्रामीणों को लाभकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया नुक्कड़ सभा


नुक्कड़ सभा

नुक्कड़ सभा में उपस्थित संस्था के पदाधिकारी



सोनुवा/चक्रधरपुर : ग्रामीणों को लाभकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए कोल्हान समन्वय मंच के तत्वाधान में आदिवासी हो समाज युवा महासभा,प्रबंध एनएसएस एवं नेशनल आदिवासी रिवाईबल एसोशिएसन की टीम ने देवाँवीर एवं आसनतालिया पंचायत में नुक्कड़ सभा की । सामाजिक जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत ग्राम - तैरा,बासुसाई,देवाँवीर,आसनतालिया एवं अन्य जगह में टीम के द्वारा समाजहित में नुक्कड़ सभा कर जनकल्याणकारी और विकास योजनाओं के बारें जानकारी दिया गया । वर्तमान गाँव-गाँव में चल रहे विशेष ग्राम सभा और आपकी योजना,आपके अधिकार तथा आपके द्वार के शिविर कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया । लाभकारी योजनाओं पर स्वयं की भागीदारी के प्रति ग्रामीणों को जानकारी दिया गया तथा असामाजिक एवं असंवैधानिक गतिविधियों से दूर रहने के लिए सामाजिक सुझाव भी दिया गया । अभियान के माध्यम से विभिन्न जानकारियों से अवगत होकर ग्रामीणों ने गाँव की ग्रामसभा तथा निर्धारित शिविरों में भाग लेने के लिए सहमति जताई । इस अवसर पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा केन्द्रीय कमिटि के महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम,प्रबंध एनएसएस प्रतिनिधि ओएबन हेम्ब्रम,युवा सामाजिक कार्यकर्ता आनंद बोदरा,शंकर सामड,मुखिया प्रतिनिधि सुभाष कुंकल, सेविका सरस्वती बोदरा,नीलाम्बर पान,दीपचंद्र  तिर्की,सनातन खंडाईत,सिकंदर बोदरा,लालसिंह सोय,बहादुर सोय,अमरसिंह सोय,विक्रम सोय,दया नायक,कार्तिक नायक,साधुचरण खंडाईत,राजाराम खंडाईत,शिवराम खंडाईत,गोपीनाथ खंडाईत,चक्रधर मेलगंडी,प्रेमचंद सोय,जमलसिंह बोदरा,ललिल कुमार मोदी,प्रतिमा बोदरा,सालुका सोय,मंगलसिंह सामड,राम प्रकाश बोदरा,बहादुर सोय,सेलाय सामड आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ