Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व आदिवासी दिवस पर सम्मेलन की तैयारी में जूटे झामुमो डुमरिया प्रखंड कमेटी

विश्व आदिवासी दिवस पर सम्मेलन की तैयारी में जूटे झामुमो डुमरिया प्रखंड कमेटी

विश्व आदिवासी दिवस पर सम्मलेन

सम्मेलन स्थल का जायजा लेते कार्यकर्ता व पदाधिकारी


डुमरिया : प्रखंड के खड़ीदा फुटबॉल मैदान में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर पोटका विधायक संजीव सरदार के पहल से टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति को संरक्षित कर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य 18 आदिवासी गांव को मांदर/नगाड़ा के साथ-साथ पारंपरिक साड़ी का वितरण किया जाएगा । इसकी तैयारी को लेकर झामुमो केंद्रीय सदस्य शंकर चंद्र हेम्ब्रम के नेतृत्व में प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी स्थल का जायजा ले रहे हैं तथा 18 गांव में 6 सदस्य टीम का गठन भी किया जा रहा है। इस संबंध में शंकर चंद्र हेम्ब्रम ने कहा कि इस कार्यक्रम में 18 आदिवासी गांव को मांदर/नगाड़ा के साथ-साथ 100-100 साड़ी दिए जाएंगे,जो गांव के माझी,प्रधान एवं मुंडा के नेतृत्व में बनी गांव के टीम के पास रहेंगे। इसे गांव के ग्रामीण गांव के पूजा एवं सामाजिक आयोजन में उपयोग करेंगे। इस क्षेत्र में पहली बार पोटका विधायक संजीव सरदार एवं टाटा स्टील फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास शुरू किया जा रहा है। मांदर/नगाड़ा एवं पारंपरिक साड़ी वितरण का यह महाअभियान आदिवासी के कला संस्कृति को संरक्षित करने के में बहुत कारगर साबित होगा । विधायक संजीव सरदार का यह अनोखा प्रयास है। कार्यक्रम की तैयारी में झामुमो केंद्रीय सदस्य शंकर चन्द्र हेम्ब्रम, प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन, सचिव जयपाल सिंह मुर्मू, परगना लखन मार्डी, भगत हांसदा, बिक्रम मुर्मू, साधु चरण मुर्मू,मुखिया रामचन्द्र मुर्मू एवं टाटा स्टील फाउंडेशन के रामचंद्र टुडू एवं नरेन आदि उपस्थित थे।

विश्व आदिवासी दिवस पर सम्मेलन

गांव-गांव बैठक करके पदाधिकारी



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ