डुमरिया में मुस्कान
इन्टरप्राइजेज द्वारा किया गया निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन
शिविर में मरीज का
जाँच करते डॉक्टर
डुमरिया: बस स्टैंड
मुख्य बाजार के समीप मुस्कान इन्टरप्राइजेज के शाखा कैंप में निःशुल्क नेत्र जाँच
शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पुर्णिमा नेत्रालय से आए चिकित्सकों द्वारा
मरीजों को जाँच कर स्वस्थ रहने की सलाह दी गई। शुक्रवार को शाखा कैम्प में 50 से
ज्यादा मरीजों का जाँच किया गया। जिसमें 12 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित
किया गया है। इन सभी मरीजों को आयुष्मान बीमा के तहत निःशुल्क ऑपरेशन के लिए
सोमवार को एमबुलेन्स द्वारा जमशेदपुर स्थित पुर्णिमा नेत्रालय अस्पताल भेजा जायगा।
मौके पर पूर्व उप प्रमुख गोपाल नायक ने बताया की यहां गाँव में कई गरीब परिवार
रहते हैं। सही सुविधा न मिलने के कारण लोग परेशान हैं। इसलिए मुस्कान इन्टरप्राईजेज
से जुड़कर ग्रामीणों को निःशुल्क कैम्प का
फायदा दिलाने का कार्य कर रहा हूँ। संचालक जितेन्द्र श्रीवास्तव का धन्यवाद देता हूँ
की मुसाबनी एवं डुमरिया प्रखंड में मुस्कान इंटरप्राइजेज द्वारा निःशुल्क कैम्प
आयोजित कर लोगों को स्वस्थ रखने में काफी मददगार साबित हो रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ