घाटशिला महाविद्यालय में
आदिवासी छात्र सघं द्वारा विदाई सम्मान समारोह की परंपरा शुरुआत करने की उठी मांग
मांग पत्र सौंपते छात्र-छात्राएं
घाटशिला :
महाविद्यालय में आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष लखाई मुर्मू के नेतृत्व में छात्रों
ने प्रधानाध्यापक डॉ रविन्द्र कुमार चौधरी को संथाली विभाग UG-6 और PG-4 सेमेस्टर के विद्यार्थियों की विदाई सम्मान समारोह के आयोजन को लेकर मांग
पत्र सौंपा। छात्रों ने मांग पर पत्र के माध्यम से महाविद्यालय के संथाली विभाग के
UG-6 और PG-4 सेमेस्टर के विद्यार्थियों को सम्मान के साथ विदाई देने की परंपरा का शुभारंभ
करना चाहते हैं। इससे विद्यार्थियों के मन में महाविद्यालय के प्रति सम्मान का भाव
बढ़ेगा तथा आने वाले भविष्य में महाविद्यालय के साथ सक्रियता से जुड़े रहेंगे एवं
महाविद्यालय के उत्थान में दृढ़ता के साथ अपना योगदानदेंगे।अतःछात्रों के मांग पर निर्णय
करते हुए घाटशिला महाविद्यालय में विदाई समारोह 22 अगस्त को रखी गई है।मौके पर कॉलेज कमेटी
अध्यक्ष लखाई मुर्मू, उपाध्यक्ष पूजा मार्डी, सचिव सुपाई सिंह हाँसदा, जिला कोषाध्यक्ष
रायसेन हेंब्रम ,
सुदाम हेंब्रम ,सुबोध मार्डी ,सुभाष सोरेन, कुंवर सोरेन ,सीमा टूडू , रुकमणी मुर्मू, पार्वती मुर्मू आदि
छात्र - छात्राएं उपस्थितथे।
0 टिप्पणियाँ