Ticker

6/recent/ticker-posts

आदिवासी हो समाज युवा महासभा केन्द्रीय कमेटी द्वारा कोल्हान प्रमंडल स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

आदिवासी हो समाज युवा महासभा केन्द्रीय कमेटी द्वारा कोल्हान 

प्रमंडल स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

आदिवासी हो समाज युवा महासभा
कार्यशाला में उपस्थित कार्यकर्ता व पदाधिकारी


चाईबासा : हरिगुटू के महासभा कला एवं संस्कृति भवन में रविवार को आदिवासी हो समाज युवा महासभा केन्द्रीय कमेटी की ओर से कोल्हान प्रमंडल स्तरीय नवगठित कमेटी पदाधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस मौके पर चक्रधरपुर,सदर चाईबासा एवं घाटशिला अनुमंडल कमेटी के पदाधिकारियों को फूलमाला पहनाकर अभिनंदन किया गया।नवगठित कमेटी के पदाधिकारियों को सामाजिक अभिप्राय,उद्देश्य,महासभा की संशोधित स्मृति-पत्र,संगठन विस्तार एवं सामाजिक विकास को लेकर जानकारी दिया गया।कार्यक्रम की समाप्ति के बाद टीम ने महासभा कार्यालय परिसर में एक आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू को देश की पहली राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर पारंपरिक नाच-गान के माध्यम से खुशियाँ मनाई ।दामा- डुमांग के साथ आदिवासियों के ऐतिहासिक गौरव के क्षण में एक-दूसरे को बधाई दिये।खुशी के इस पल के साथ आदिवासियों की पुरानी माँग सरना धर्म कोड के समर्थन में उम्मीद जताये।मौके पर टीम ने एक-दूसरे का मुँह मीठा कराकर खुशियां जाहिर की।इस अवसर पर केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ बबलू सुन्डी,पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष भूषण पाट पिंगुवा,अंजु सामड,इपिल सामड,सुशील सवैंया,महर्षि महेन्द्र सिंकु,प्रकाश पुरती,गब्बरसिंह हेम्ब्रम,गोबिन्द बिरूवा,गोमेया  सुन्डी,गलाय चातोम्बा,विष्णु बानरा,राहुल पुरती,शंकर सिधु,नरसिंह बिरूली,रवि सवैंया,डेविड सिंह बानरा,उपेन्द्र बानरा,सतीश सामड,रामवली सिंकु आदि उपस्थित थे।     

आदिवासी हो समाज युवा महासभा

नृत करते महासभा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी 


     


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ