Ticker

6/recent/ticker-posts

आदिवासी हो समाज युवा महासभा तथा आदिवासी हो समाज महासभा के संयुक्त तत्वाधान में अनुमंडल स्तरीय मागे मिलन समारोह का किया गया आयोजन

आदिवासी हो समाज युवा महासभा तथा आदिवासी हो समाज महासभा के संयुक्त तत्वाधान में अनुमंडल स्तरीय मागे मिलन समारोह का किया गया आयोजन  

आदिवासी हो समाज महासभा

आदिवासी हो समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारी


डुमरिया : प्रखंड के  कुमड़ाशोल फूटबॉल मैदान में आदिवासी हो समाज युवा महासभा एवं आदिवासी हो समाज महासभा के संयुक्त तत्वाधान में अनुमंडल स्तरीय मागे मिलन समारोह का आयोजन किया गया । इस मौके पर समाज के दियुरि के द्वारा पारंपरिक रीति-रिवाज से पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस कार्यक्रम के माध्यम से आदिवासी हो समाज युवा महासभा एवं आदिवासी हो समाज महासभा के घाटशिला अनुमंडल कमिटि का गठन किया गया । आदिवासी हो समाज युवा महासभा घाटशिला अनुमंडल कमिटि में अध्यक्ष अनिल विकास बोदरा,उपाध्यक्ष  शिव शंकर होनहागा,सचिव  संजय हेम्ब्रम,कोषाध्यक्ष  छोटा डुमका केराई,डुमरिया प्रखंड कमिटि में अध्यक्ष  सागेन तियु,उपाध्यक्ष  बिनोद कुमार होनहागा,सचिव राजेश तियु,कोषाध्यक्ष  हरिश देवगम तथा आदिवासी हो समाज महासभा के घाटशिला अनुमंडल कमिटि में अध्यक्ष  गौरी शंकर कुदादा,उपाध्यक्ष  मनिता सुन्डी,सचिव  कैरा तियु, कोषाध्यक्ष  सातरी तापे,डुमरिया प्रखंड कमिटि में अध्यक्ष  कविराज सुन्डी,उपाध्यक्ष  सोमाय दोंगो,सचिव त्रिवन जामुदा,कोषाध्यक्ष जन्मेन्द्र पुरती आदि को बनाया गया।इस कमिटि के अलावे घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र के  अन्य प्रखंड कमिटियों का भी गठन की प्रक्रिया भी ला दिया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को फूलमाला से स्वागत करते हुए अतिथियों द्वारा पारंपरिक वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । डुमुरिया थाना प्रभारी बिनोद टुडू ने मगे मिलन समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चुने गये नये पदाधिकारीयों को शुभकामनाएँ दिया । श्री टुडू ने कहा कि हो,मुण्डा,संथाल एवं उराँव इत्यादि जनजाति समाज सभी एक ही हैं । समाज के निर्देश पर हम सभी को चलना है। आशा और विश्वास पर निर्वाचित पदाधिकारियों की अगुवाई में सामाजिक विकास के लिए आगे बढ़ना है । समाज में शांति-व्यवस्था के साथ-साथ सामाजिक अपराध के नियंत्रण के प्रति जागरूक हों । समाज की कुरीतियों तथा अंधविश्वास जैसी भ्रांतियों को  मिलकर मिटाने में प्रशासन को मदद करें । इस बीच महासभा केन्द्रीय समिति के द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण-पत्र दिया गया तथा शपथ भी दिलाया गया । युवा  महासभा की टीम को बाद में शपथ दिलाने के लिए सांगठनिक निर्देश भी दिया गया । इस अवसर पर युवा महासभा केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ बबलू सून्डी,महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम,संगठन सचिव सुशील सवैंया,जिलाध्यक्ष गोमेया सून्डी,महासभा कार्यकारी जिलाध्यक्ष जयपाल सिरका, पूर्व जिला सचिव सह मामु संघ के जिलाध्यक्ष रोशन पुरती,अमर सिंह पुरती, महिला श्रमिक मित्र पार्वती मुण्डा,मानकी वैधु होनहागा,मिचराय बानरा,अविनाश होनहागा,कुंवर पुरती,सीता हेम्ब्रम,प्रधान सामु हेम्ब्रम,कुंवर पुरती,सरस्वती हेम्ब्रम,हो कलाकार राज पुरती,गीता हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ