Ticker

6/recent/ticker-posts

खरसावां गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने की बैठक

एक जनवरी खरसावां गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने की बैठक 

आदिवासी हो समाज युवा महासभा
बैठक करते आदिवासी हो समाज युवा महासभा के सदस्य

चाईबासा : एक जनवरी को खरसावां गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर महासभा कला - संस्कृति भवन परिसर के हरिगुटू चाईबासा में आदिवासी हो समाज युवा महासभा के पदाधिकारियों ने बैठक किया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आदिवासी हो समाज महासभा के तत्वाधान में युवा महासभा एवं सेवानिवृत संगठन की संयुक्त टीम लगभग सौ बाईक रैली के माध्यम से खरसाँवां पहुंचकर वहाँ शहीदों को श्रद्धांजलि देने के प्रस्ताव पर सहमति बनी । एक जनवरी को सुबह सात बजे बाईक रैली का समूह जुटान होगा और महासभा भवन स्थित देशाऊली में बोंगा - बुरू कर बाईक रैली आठ बजे तक प्रस्थान करेगा । महासभा भवन केम्पस से रैली प्रारंभ होकर सुपलसाई , पांड्रासाली , बोया एवं अन्य जगहों से रैली में लोग जुड़ते चलेंगे और बाईक का जत्था के साथ खरसावां पहुंचेंगे । बाईक में फ्लैक्स, बैनर , झण्डा इत्यादि के साथ शहीदों के सम्मान में जोरोंग जीङ्  ओरोग जीड् का नारा लगाते हुए चलेंगे । सभी बाईक वालों को हेलमेट एवं मास्क पहनकर आने के लिए अपील की गया है । इस बैठक के माध्यम से आदिवासी समुदाय से अनुरोध किया गया है कि 1 और 2 जनवरी को पिकनिक दिवस के रूप में ना मनायें । यह दिन हो समाज के लिए ऐतिहासिक दु:खद घटना का दिन है। शहीदों के सम्मान में पिकनिक ना मनाकर समाजहित में शहीदों के आश्रितों व परिवार वालों के साथ होने का भावनात्मक रूप से जुड़ें । मौके पर आदिवासी हो समाज महासभा के सांस्कृतिक सचिव सतीश सामड की अगुवाई में आदिवासी पारंपरिक केलेन्डर "सेकोर केलेन्डर" का विमोचन किया गया । इस केलेन्डर के माध्यम से समाज में जो मूल-संस्कृति एवं पारंपरिक भावना है , जिसे लोग भूलते जा रहे हैं । उसे पुर्नजीवित करने का अपील किया गया । "सेकोर  चिह्न" के साथ सांस्कृतिक सचिव सतीश सामड ने महीनों के नाम जैसे मागे , बदि, सेंदरा , हपल , बपल , अचड़ा , अतेन , अदोर , कोंहरा , जोनोम, शुकन , सरदि सहित "सेकोर केलेन्डर" की विशेषता पर प्रकाश डाला और इस पर सामाजिक संस्था के माध्यम से समाज में जागरूकता अभियान चलाने की जानकारी भी दी गई। मौके पर युवा महासभा केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ० बबलू सुन्डी , उपाध्यक्ष इपिल सामड , महासचिव गब्बर सिंह हेंब्रम, संगठन सचिव सुशील सवैंया , धर्म सचिव सोमा जेराई , पूर्व जिला सचिव रामचंद्र सामड , ओएबन हेम्ब्रम, शंकर सिदू , तुलसी बारी , हरिश कुंकल , छोटु बिरुवा , अशीष तिरिया , योगेश्वर पिंगुवा , कमलेश बिरुवा , दुदुगर पिंगुवा , अकबर हासदा , जामदार हेम्ब्रम , सत्येन्द्र लागुरी , संजय हेम्ब्रम सहित झारखंड राज्य समाज कल्याण आँगनबाड़ी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अनिता बिरुवा , पंचमी तुबिड , कश्मीरा बुडीऊली , निताई चंद्र चौधरी आदी उपस्थित थे ।

सेकोर केलेन्डर
"सेकोर केलेन्डर" का विमोचन करते हो समाज के लोग 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ