Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर आदिवासी स्वयंसेवी संगठनों ने चलाया जन जागरूकता अभियान

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर आदिवासी स्वयंसेवी संगठनों ने चलाया जन जागरूकता अभियान

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस

उपस्थित ग्रामीण व संगठन के प्रतिनिधि



चक्रधरपुर : विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा एवं नेशनल आदिवासी रिवाइवल एसोसिएशन के तत्वाधान में स्वयंसेवी संगठन के प्रतिनिधियों ने लौड़िया गांव में जागरूकता अभियान चलाई। अभियान में बताया गया की सामाजिक विसंगतियां, आर्थिक तंगी, दवाब एवं जागरूकता के अभाव के कारण लोग आत्महत्या कर लेते हैंइससे समाज एवं देश का नाम बदनाम होता है अंततः समाज एवं परिवार के लोगों को कोर्ट कचहरी और थाना पुलिस का चक्कर काटना पड़ जाता है। लोगों में सामाजिक जागरूकता, संवैधानिक अधिकार व जनकल्याणकारी योजना के बारे में जानकारी नहीं होती हैजिससे परिवार अथवा व्यक्तिगत रूप से कल्याण करने में बाधा बनी रहती है।जिसके कारण बाद में तंग आकर लोग आत्महत्या करते हैं। जिस पर नियंत्रण हेतु तमाम उदाहरणों के साथ-साथ ग्रामसभा,मनरेगा, संवैधानिक अधिकार एवं विभिन्न विभागीय जनकल्याणकारी योजना के बारे में स्वयंसेवी टीम की ओर से ग्रामीणों को जानकारी दिया गया एवं अपने सामाजिक विकास में साथ देने का अपील किया।इस अवसर पर युवा महासभा केंद्रीय अध्यक्ष डॉ बबलू सूंडी, जिलाध्यक्ष गब्बर सिंह हेम्ब्रम, सीकेपी अनुमंडल अध्यक्ष मदन बोदरा,नारा महासचिव प्रकाश पूर्ति,सदस्य सुशील सवैंया, झामुमो प्रखंड संगठन सचिव मंटू गगराई,थॉमस बोईपाई, बीजू ब्रदर्स,नारायण प्रधान,निर्मल प्रधान, सादो बोदरा, कार्तिक नायक,अमित लोहार, लखींद्र नायक, श्याम मुखी,अमित बोदरा,सुखराम नायक,बसंत महतो आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ