आदिवासी हो सामाजिक संगठनों द्वारा तीन
अगस्त को महासभा के संस्थापक अध्यक्ष स्व॰ सागु सामड की जयंती मनाने को लेकर की गई
बैठक
बैठक में उपस्थित "हो" समाज के लोग
चाईबासा : आदिवासी "हो" समाजमहासभाहरिगुटू चाईबासा स्थित देशाऊली परिसर में रविवार कोमहासभा, सेवानिवृत संगठन एवं युवा महासभा के पदाधिकारियों ने
तीन अगस्त को महासभा के संस्थापक अध्यक्ष स्व॰ सागु सामड की जयंती मनाने को लेकर
चर्चा की। चर्चा करने के पूर्व परिसर के देशाऊली में तीनों संगठन के लोगों ने
सामूहिक गोवारि कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम समाज की सुख-शांति एवं समृद्धि
के लिए प्रतिदिन तथा प्रत्येक महीना का प्रथम रविवार को प्रातः सात बजे तीनों
संगठन के पदाधिकारियों द्वारा आयोजन होता आ रहा है। हर वर्ष की भांति इस बार भी
तीन अगस्त को महासभा भवन हरिगुटू ,चाईबासा
में कोविड-19 के गाइडलाईन का पालन करते हुए संस्थापक अध्यक्ष स्व॰ सागु सामड का
जयंती मनाया जायेगा। जयंती के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जोड़ते हुए तीन
अगस्त को मझगांव में थाना के सामने आदिवासी बाल कल्याण छात्रावास में आदिवासी हो
समाज युवा महासभा एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं की ओर से एक दिवसीय रक्तदान शिविर
कार्यक्रम भी आयोजन किया जाएगा। युवा वर्ग के लोगों को रक्तदान करने एवं कार्यक्रम
को सफल बनाने के लिए अपील किया गया। उसके साथ ही नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस
एवं पंद्रह अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर भी विभिन्न तैयारियों पर चर्चा
किया गया। इस अवसर पर देशाऊली गोवारि कार्यक्रम के अगुवा कर रहे -सेवानिवृत संगठन के
पूर्व अध्यक्ष सेलाय हो, शैलेन्द्र हेम्ब्रम,महासभा
महासचिव यदुनाथ तियु,शिवचरण
कालुन्डिया,रामबली सिंकू,दासो
हेम्ब्रम,रामसिंह सवैंया,युवा
महासभा केन्द्रीय महासचिव इपिल सामड,जिलाध्यक्ष
गब्बर सिंह हेम्ब्रम,जिला
सचिव रामचन्द्र सामड,शंकर
सिदु,ज्योति देवगम,लक्ष्मण
सामड,छोटू बिरूवा,लक्ष्मण
बिरूवा,रामचन्द्र जेराई,लालसिंह
चातोम्बा,अकबर हासदा,सत्येन्द्र
लागुरी,जगमोहन हेम्ब्रम,संजीव
तिरिया,राधिका हेम्ब्रम,प्रमिला
बिरूवा,सुरेश पिंगुवा,अर्जुन
हेम्ब्रम,अशीष तिरिया आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ