रक्तदान शिविर को सफल बनाने को
लेकर चलाया जन संपर्क अभियान
 |
स्वर्गछिड़ा में जन संपर्क अभियान
चलाते सदस्य |
डुमरिया - बिरसा युवा सेवा समिति
के तत्वाधान में 26 जुलाई सोमवार को प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय डुमरिया में निर्धारित
रक्तदान शिविर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये आदिवासी हो समाज युवा महासभा एवं
नेशनल आदिवासी रिवाईवल एसोसिएशन व अन्य स्वयंसेवी संगठन के पदाधिकारियों ने जन संपर्क
अभियान चलाया। जिला में कोविड-19 वैश्विक महामारी के वजह से बल्ड बैंक में
जरूरतमंद लोगों को बल्ड नही मिल रही है। ग्रामीण इलाके के लोग रक्तदान करने से
हिचकिचाहट एवं डरते हैं । जिसके प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ जरूरत के समय ग्रामीणों
को ब्लड उपलब्ध कराने के उद्देश्य को लेकर सामाजिक संगठन की ओर से ग्रामीण क्षेत्र
में रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इस जन संपर्क अभियान के
माध्यम से मुसाबनी एवं डुमरिया के विभिन्न
चौक-चौराहों पर युवा वर्गों को रक्तदान के लिये अपील किया गया । रक्तदान शिविर
कार्यक्रम सोमवार को प्रातः 9 बजे शुभारंभ होगा तथा अपराह्न 3 बजे तक समाप्त किया
जायेगा। मौके पर डॉ बबलु सून्डी,सुशील सवैंया,कविराज सुन्डी,प्रेमी सिंह बोदरा,सागर सामड,जितराय बोदरा,विक्रम बानरा,नारायण बानरा,बिनोद हेम्ब्रम,धर्मेन्द्र हेम्ब्रम
एवं गब्बरसिंह हेम्ब्रम सहित अन्य उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ