Ticker

6/recent/ticker-posts

आदिवासी हो समाज युवा महासभा द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

आदिवासी हो समाज युवा महासभा द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन 


रक्तदान शिविर
शिविर में उपस्थित पूर्व विधायक शशि भूषण सामड


चक्रधरपुर:- कोरोना काल में जिला ब्लड बैंक में रक्त की कमी को लेकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोकोवाबेड़ा में आदिवासी हो समाज युवा महासभा के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाl चक्रधरपुर अनुमंडल क्षेत्र में आदिवासी संगठन की ओर से पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन हुआशिविर के माध्यम से ग्रामीणों को रक्तदान के प्रति प्रोत्साहित भी किया गया l रक्तदान के पूर्व हो भाषा वारंग  क्षिति लिपि के जनक ओत गुरु कोल लाको बोदरा, बिरसा मुंडा एवं संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शिविर में रांची, जमशेदपुर, मनोहरपुर एवं चाईबासा से रक्तदान करने के लिए लोग आए थे इस शिविर में चाईबासा ब्लड बैंक के द्वारा कुल 61 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ l शिविर में 80 बार रक्तदान करने वाले शिक्षक संग्राम प्रधान एवं पोकोवाबेड़ा के पहला युवा रक्तदाता वीडियो डांगिल, गोविंद केराई एवं दामु खंडाईत ने रक्तदान कर नए-नए रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया l रक्त दाताओं को  सर्टिफिकेट, टोपी व लॉकेट देकर आयोजन कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया l खराब मौसम और पर्व-त्योहारों के कारण कार्यक्रम विलंब से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूर्व विधायक शशि भूषण सामड, युवा महासभा पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष भूषण पाट पिंगुआ एवं झामुमो युवा नेता सन्नी उरांव एवं स्थानीय लोगों का सराहनीय योगदान रहा l इस अवसर पर युवा महासभा  केंद्रीय अध्यक्ष डॉ बबलू सुंडी, महासचिव इपिल सामड, सचिव नीतिमा जोंको,झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष मंटू गागराई, सगोम टीम के संयोजक सत्यजीत हेम्ब्रम, दयासागर केराई, नितेश कुमार महतो, रविन्द्र गिलुवा, पंकज बंकिरा, नन्दलाल बंकिरा, संग्राम प्रधान,बिजू ब्रदर्स, सुशील सवैंयाँ, शंकर सिदू, अनीता पुरती, थॉमस बोईपाई एवं अनिता कोड़ा,मदन बोदरा,गब्बरसिंह हेम्ब्रम,मंगल कांडेयांग व शेरसिंह बिरूवा सहित विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि मौजूद थेl

रक्तदान शिविर
सम्मानित करते पूर्व विधायक शशि भूषण सामड



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ