Ticker

6/recent/ticker-posts

आदिवासी हो समाज युवा महासभा द्वारा कोविड-19 टीकाकरण के लिए आयोजीत किया गया संवाद कार्यक्रम

आदिवासी हो समाज युवा महासभा द्वारा  कोविड-19 टीकाकरण के लिए आयोजीत किया गया संवाद कार्यक्रम

adivasi ho samaj youva mhasabha

संवाद कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण व सदस्य 


चक्रधरपुर :-  कोविड-19 टीकाकरण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए  आदिवासी हो समाज युवा महासभा द्वारा  शनिवार को  सुरबुढ़ा पंचायत के तिलोपदा गांव में शारीरिक दूरी का पालन करते हुये आपसी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संवाद   के माध्यम से केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ बबलु सुन्डी,  चक्रधरपुर अनुमंडल अध्यक्ष मदन बोदरा एवं स्वयंसेवी संगठन की टीम ग्रामीणों को  कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूक किया। इस दोरान अस्पताल की हालातों को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जतायी केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ सुन्डी ने ग्रामीणों की बातों को स्वीकार करते हुये जानकारी दिया की  आज हम सभी विषम परिस्थिति का सामना कर रहे हैं। इस वैश्विक महामारी से हमलोगों ने कई अपनों को खोया है। गाँव-गाँव में संक्रमण फैल चुका है।इस महामारी के टेस्ट एवं ईलाज से हम सभी दूर भाग रहे हैं। फैल रहे संक्रमण से सावधानी बरतें। उन्होंने कहा की बेहतर यही होगा हम सभी परिस्थितियों से समझौता करें चिकित्सा विज्ञान के प्रति विश्वास बढ़ाएं। युवा वर्ग के लोग अवश्य निकटतम टीका सेंटर पर टीकाकरण करवाएं अनुमंडल अध्यक्ष मदन बोदरा ने कहा की वर्तमान में इस महामारी से हो रही तकलीफों के बारे में हमें समीक्षा करनी चाहिए। अपने लोगों की जान बचाने की दिशा में अपनी योगदान सुनिश्चित करें और टीकाकरण के माध्यम से कोरोना को हराने में सफल भागीदारी निभाएं। वहीं टीम के सदस्यों ने संगठन में सदस्यता ग्रहण करने का अनुरोध किया और कहा की कृषि,पशुपालन,बागवानी जैसी स्वरोजगार योजनाओं से जुड़े तथा   आर्थिक उन्नति कर ऐसी विपदा के समय में तकलीफों से बाहर निकले। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। निकटतम केन्द्र में टीका लेने के लिए अपील भी किया। मौके पर ग्रामीण मुण्डा सुखलाल बोदरा ,मंगलसिंह बोदरा,प्रताप बोदरा,गुरूचरण   बोदरा,हिन्दु बानरा,मनीष बोदरा, पोगरो बोदरा,गंगामति बोदरा,डाबुराम बोदरा,पराई बोदरा,शुरू बोदरा सहित स्वयंसेवी संगठन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ