Ticker

6/recent/ticker-posts

डुमरिया में विभिन्न सामाजिक संस्था द्वारा किया गया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन

डुमरिया में विभिन्न सामाजिक संस्था द्वारा किया गया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन 

मंच में उपस्थित संस्था के सदस्य 

डुमरिया :- प्रखंड स्थित करनसाई माँ पाउड़ी मैदान में सोमवार को बिरसा युवा सेवा समिति,प्रबंध नारामिलन एवं आदिवासी हो समाज युवा महासभा के संयूक्त तत्वाधान में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से आमंत्रित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम का स्वागत भाषण पार्वती रूरल डेवलोपमेन्ट सोसाईटी के सचिव उमेश कुमार सिंह ने किया एवं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वियुसेस के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष आदिवासी हो समाज युवा महासभा डॉ बबलु सुन्डी ने प्रकाश डाला.राष्ट्रीय स्तर से लेकर ग्राम स्तर पर हर वर्ष होने जा रहे महिला दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दिया और महिलाओं को स्वंय पर निर्भर होने को लेकर अपील किया । युवा महासभा पश्चिमी सिंहभूम जिलाध्यक्ष गब्बर सिंह हेंब्रम ने महिलाओं के अत्याचारशोषणजुल्मडायनप्रथा एवं अंधविश्वास के क्षेत्र में महिलाओं के अधिकार के प्रति जागरूक किया। मौके पर महिलाओं की सुरछा के लिए बनी कानून के बारे में जानकारी भी  दिया । युवा महासभा चक्रधरपुर अनुमंडल अध्यक्ष सह फिल्म कलाकार समदन बोदरा ने बाल - विवाह पर नियंत्रण एवं उन पर सामाजिक नुकसान को लेकर प्रकाश डाला। नेशनल आदिवासी रिवाईवल एशोशियन के उपाध्यक्ष हरीश कुंकल ने उपस्थित महिलाओं को महिला शिक्षा के क्षेत्र में जागरूक किया । कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शकुंतला हांसदा,आरती महतो,प्रभासनी सरदार,सुशीला नायक,जया नायक,हीरामनी टूडू,देवी भगत,चंपा मार्डी,लक्ष्मण हासदा,गालु सोरेन,विक्रम धाल,लखन सोरेन,अंतु टूडू,साव हेम्ब्रम,लालचंद महतो,उदय मूर्मू,हरिपद नायक,देवा नायक,सिर्फ मूर्मू,लालमोहन मूर्मू,संजय महतो,डूईका मूर्मू,कालीपद मुन्डा,प्रलाद पति,सोमेया टूडू,राजेश बेहरा एवं अन्य लोगों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ - साथ सुन्डी कम्प्युटर केयर तहत डीसीए का प्रमाण पत्र भी अतिथियों के द्वारा वितरण किया गया । कार्यक्रम में महिला श्रम के क्षेत्र में कार्य कर रही अधिकांश लोग शामिल रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में पार्वती मुण्डा की सराहनीय योगदान रही । कार्यक्रम का संचालन अमृत पात्रा ने किया । मौके पर छोटा डुमका केराई,कुंवर पुरती,शंकर सिदु,सिंगा सुन्डी,गुमदी पाड़ेया,भारती पुरती,सिमल टूडू,मधु नायक,मुकुन्द नायक,ओएबन हेम्ब्रम,जमशेदपुर युवा महासभा प्रखण्ड अध्यक्ष अजंक्या बिरूवा,सचिव सुशील सवैंया,भीमसेन पात्रा एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

समारोह में उपस्थित महिलाएं 


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ