Ticker

6/recent/ticker-posts

बहरागोड़ा में किया गया पंचम सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन

बहरागोड़ा में किया गया पंचम सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल राज्यसभा सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश

मंच में उपस्थित मुख्य अतिथि दीपक प्रकाश 

बहरागोड़ा :- नेताजी शाखा मैदान में शुक्रवार को पंचम सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया.जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए राज्यसभा सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश.भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के नेतृत्व में प्रतेक वर्ष समाज में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के वधू का सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन कर परिणय सूत्र में बांधने का काम किया जाता है.उसी क्रम में 19 जोड़ों की शादी करवाई गई.कार्यक्रम में निगमानंद आश्रम से बाराति बैंड बाजा के साथ बाजार भ्रमण करते हुए शाखा मैदान स्थित शादी मंडप पहुंची.इस दौरान अलग - अलग 19 जोड़ियों को मंडप में वैदिक रीति रिवाज के साथ पंडित द्वारा विवाह संपन्न कराया गया. विवाह समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कन्यादान किया. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने अपने संबोधन में कहां की डॉ गोस्वामी द्वारा अब तक लगभग 117 जोड़ियों को जोड़ने का काम किया जा चूका है.ये सभी जोड़ियों को भगवान विष्णु का आशीर्वाद है.इस महान काम के लिए धन्यवाद देता हूं, सभी को सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया.मौके पर डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा की गरीबो की सेवा करना हमारा परम धर्म है. सामूहिक विवाह में वधु को रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा.जिसके तहत उन जोड़ो को कन्यादान योजना का लाभ मिलेगा.इस योजना का लाभ लेकर वधू स्वावलंबी बनेंगी.मौके पर सभी वर को नशा के सेवन से दूर रहने को कहा.मौके पर देवेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह,महानगर जिलाध्यक्ष गुंजन यादव, ग्रामीण जिलाध्यक्ष सौरव चक्रवर्ती, डॉ वणी पाइंगी, बहरागोड़ा पूर्व विधायक कुणाल षाड्गी,घाटशिला पूर्व विधायक लछमन टुडू , श्रद्धा षाड्गी, पद्मश्री जमुना टूडू, गोविंद गोपाल जेना संध्या रानी सरदार, मनोज गिरी, देवाशीष दास, माला दे, सुमन कल्याण मंडल, रंजीत बाला, बप्तू साहू एवं राजकुमार सिंह आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम को सफल बनाने में बापतू साहू, रंजीत बाला, दिलीप साहूं ,भक्ति श्री पंडा,हेमाकांत भुझ्या, राजकुमार कर, विश्वजीत राणा, दीपेन मन्ना, कुणाल शीट, पिकलू घोष, राजू महतो, काजल महाकुड, कौशिक मैती, यादव पात्र, श्रीकांत शीट, रधागोबिंद भक्ता, मनोज गिरी, मानिक मंडल आदि का योगदान रहा.


समारोह में उपस्थित वर – वधू  



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ