गीता कंस्ट्रक्शन
के सोजन्य से बांटा गया सबरो के बिच कंबल,बीडीओ साधुचरण देवगम के हांथो किया गया
वितरण
कंबल बांटते
बीडीओ साधुचरण देवगम
डुमरिया :- प्रखंड
के केंदुआ पंचायत स्थित बुरुडीह गांव में बुधवार को गीता कंस्ट्रक्शन के सौजन्य से कड़कती ठंड
से बचाव के लिए आदिम जनजाति सबरो के बिच कंबल का वितरण किया गया.इस मौके पर मुख्य
अतिथि के रूप में बीडीओ साधुचरण देवगम एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पार्षद शात्री
तापे,प्रमुख बसंती मुर्मू उपस्थित थे.मौके पर अतिथियों द्वारा १०० सबरो के बिच
कंबल का वितरण किया गया.कंबल पाकर ग्रामीणों के चहरे खिल उठे.मौके पर समाज सेवी
प्रमित पूर्ति,दीपक दास,राम कृष्ण दास ,उदय मुर्मू आदि उपस्थित थे.
0 टिप्पणियाँ