Ticker

6/recent/ticker-posts

झामुमो केन्द्रीय महासचिव बाबूलाल सोरेन एस.वी.वाई क्लब छोलागोड़ा द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता तथा संस्कृतक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल

झामुमो केन्द्रीय महासचिव बाबूलाल सोरेन एस.वी.वाई क्लब छोलागोड़ा द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता तथा संस्कृतक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल


झामुमो केन्द्रीय महासचिव बाबूलाल सोरेन

कार्यक्रम में उपस्थित झामुमो केन्द्रीय महासचिव बाबूलाल



गुड़ाबन्दा : फोरेस्ट ब्लॉक पंचायत अन्तर्गत एस.वी.वाई क्लब छोलागोड़ा (माछभंडार) की ओर से ११वां वर्ष कपड़ा गेंद फुटबॉल,पाता नाच और लागड़े ऐनाज प्रतियोगिता २०२४ का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी सह झामुमो केन्द्रीय महासचिव बाबुलाल सोरेन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में गुड़ाबन्दा के जिप सदस्य शिवनाथ माण्डी और समाजसेवी मनोरंजन मंडल शामिल हुए । कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर अतिथियों को आदिवासी पारंपरिक ढोल - नगाड़ो एवं महिलाओं ने नृत्य कर स्वागत किया। मंच पर कमिटी की ओर से सभी अतिथियों को माला पहनाया गया । कपड़ा केंद फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच जानेमन एफ सी और कुमांग एफ सी के बीच खेला गया जिसमें कुमांग एफ सी को पराजित कर जानेमन एफ सी विजेता बना । पाता नाच और लागड़े ऐनाज प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कार के रुप में साड़ी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी सह झामुमो के केन्द्रीय महासचिव बाबुलाल सोरेन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की हासा, भाषा और संस्कृति को बचाए रखना जरुरी  है इसके बिना समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती । समाज जब शिक्षित होगा,तो कुरीतियों को दुर किया जा सकता है, तभी हमारा समाज आगे बढ़ेगा। मौके पर क्लब के बेलदा धीबर,स्वर्णजीत माहली, जयप्रकाश टुडु, भोगला मार्डी, विश्वनाथ मुर्मू,चैतन हांसदा,कादे मांझी,वारसा टुडु,सिदो सोरेन आदि उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ