Ticker

6/recent/ticker-posts

बाबा तिलका की जयंती पर विधायक रामदास सोरेन ने गुडाबांदा में बाबा तिलका की आदमकद मूर्ति का किया अनावरण

 

गुडाबांदा में विधायक रामदास सोरेन ने बाबा तिलका की जयंती पर किया आदमकद मूर्ति का अनावरण,दिया 31 लाख रुपए के चार योजनाओं का सौगात

बाबा तिलका की आदमकद मूर्ति का अनावरण करते विधायक रामदास सोरेन

गुडाबांदा :- बाबा तिलका मांझी की जयंती के अवसर पर विधायक रामदास सोरेन ने गुडाबांदा के माछभंडार में बाबा तिलका की मूर्ति का अनावरण किया ।इस मौके पर उन्होंने गुड़ाबांदा प्रखंड को अपने विधायक मद से कुल 31 लाख रूपए के योजनाओं की सौगात दी। 21 लाख रुपए के 4 योजनाओं का उन्होंने ऑनलाइन शिलान्यास किया तथा  10 लाख रुपए अपने विधायक मद से उन्होंने माछभंडार में ओलचिकी लिपि भाषा से संचालित विद्यालय को देने की घोषणा भी कि।यह विद्यालय विगत तिन  वर्षों से झोपड़ी  में चलता है और इस क्षेत्र के बच्चों को ओलचिकी के अलावा और  गणित और अंग्रेजी की शिक्षा भी स्थानीय बच्चों को दिया जाता है।विधायक ने विद्यालय प्रबंधन के दर्द को समझा और उन्होंने कहा कि मैं आपको अपने मद से 10  लाख  दे रहा हूं । इस राशि से आप विद्यालय बनाएं या फिर विद्यालय के आधारभूत संरचना से संबंधित सामान खरीदें। ऑनलाइन शिलान्यास में फारेस्ट ब्लॉक पंचायत के माछभंडार चौक पर स्थित बाबा तिलका माझी मूर्ति का छत निर्माण एवं  सोंदरियकरण,जुगीशोल पंचायत के भालकी ग्राम में रांगामाटिया टोला में 500 फिट पीसीसी पथ का निर्माण ,सिंहपूरा पंचायत के ग्राम डाहीसाढ़े में चरण हाँसदा के घर से भीम किस्कू के घर तक 500 फिट पीसीसी पथ निर्माण,गुडाबांदा पंचायत के ग्राम काशिया के मध्य सोलर यूक्त जल मीनार का निर्माण सामिल हे इस अवसर पर केंद्रीय सदस्य कान्हू  सामंत ,जगदीश भगत ,जिला उपाध्यक्ष बाघराय मार्डी,अध्यछ प्रधान सोरेन ,  गुड़ाबांदा प्रखंड अध्यक्ष सुराई टुडू,काजल डान, विकास मजूमदार ,लकी हासंदा  आदि उपस्थित थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ