Ticker

6/recent/ticker-posts

आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने आम सभा सह युवा सम्मेलन का किया आयोजन

आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने आम सभा सह युवा सम्मेलन का किया आयोजन

        सम्मेलन में उपस्थित पदाधिकारी


चाईबासा : आदिवासी हो समाज महासभा कला एवं संस्कृति भवन हरिगुटू में गुरूवार को आम सभा सह युवा सम्मेलन आयोजित किया गया कार्यक्रम के माध्यम से आदिवासी हो समाज युवा महासभा का पश्चिमी सिंहभूम जिला कमिटि सहित  चक्रधरपुर,सदर चाईबासा एवं जगन्नाथपुर सहित तीन  अनुमंडल कमिटि का गठन किया गया । महासभा की नियमावली के तहत सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष गलाय चातोम्बा,जिला उपाध्यक्ष जीत सिंह जोजो,जिला सचिव हरिश कुंकल,जिला कोषाध्यक्ष सत्यब्रत बिरूवा, चक्रधरपुर अनुमंडल कमिटि से अध्यक्ष मदन बोदरा,उपाध्यक्ष दयासागर केराई,सचिव हेमंत कुमार सामड,कोषाध्यक्ष शीला कोड़ा,सदर अनुमंडल कमिटि से अध्यक्ष लक्ष्मण बानरा,उपाध्यक्ष सुरसिंह सून्डी,सचिव बहादुर कालुन्डिया,कोषाध्यक्ष चाहत देवगम,जगन्नाथपुर अनुमंडल कमिटि से अध्यक्ष बलराम लागुरी,उपाध्यक्ष बामिया चांपिया,सचिव सिकंदर तिरिया,कोषाध्यक्ष सूरज बोबोंगा को बनाया गया।चारों कमिटियों के सोलह पदों के लिए एक-एक   प्रस्तावक एवं एक-एक समर्थक के माध्यम से उम्मीदवार का नामांकन फॉर्म भराया गया । मुख्य चुनाव पदाधिकारी तथा पर्यवेक्षकों के द्वारा उम्मीदवारों ,प्रस्तावकों तथा समर्थकों का महासभा की विधिवत सदस्यता एवं कार्यक्रम के प्रतिनिधि के साथ-साथ उनके प्रमाण पत्र को लेकर चुनावी प्रक्रिया के तहत स्क्रुटनी किया गया । जिसमें सभी की उम्मीदवारी को योग्य पाया गया और सर्वसम्मति से एक स्वर में विजयी घोषित हुए । सभी विजयी उम्मीदवारों को युवा महासभा केन्द्रीय एवं प्रदेश कमिटि के पदाधिकारियों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया । चुनावी प्रक्रिया के पूर्व आदिवासी हो समाज युवा महासभा केन्द्रीय कमिटि के महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम ने आदिवासी हो समाज महासभा की सांगठनिक एवं सामाजिक गतिविधियों पर प्रकाश डालकर महासभा की नियमावली के तहत सांगठनिक चुनाव की प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर युवा महासभा के केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ बबलू सून्डी,उपाध्यक्ष इपिल सामड,संयुक्त सचिव सत्यजीत हेम्ब्रम,संगठन सचिव सुशील सवैंया,कोषाध्यक्ष महर्षि महेन्द्र सिंकु,सांस्कृतिक सचिव प्रकाश पुरती,धर्म सचिव सोमा जेराई,प्रदेश अध्यक्ष गोबिन्द बिरूवा,राहुल पुरती,मोगो केराई,चंपई दोराई,सिकंदर हेम्ब्रम,बबलू बिरूवा,शांति सिदु,एलिष बोदरा,राम चंद्र सामड,जगन्नाथ हेस्सा आदि उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ